Chhapra: सारण में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही दो घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों ही घटना बीती रात्रि 8:00 बजे के बाद की है. पहली घटना खैरा थाना क्षेत्र के खैरा भट्टी मोड़ के समीप मोटरसाइकिल व बोलेरो गाड़ी में हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया.
वही बोलेरो चालक को पकड़ ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. मोटरसाइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम मकसूद आलम बताया जाता है.
वहीं दूसरे मामले में नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अपार हनुमान मंदिर के समीप ऑटो-मोटरसाइकिल सवार के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों ने इलाज के लिए नजदीकी पीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. नगरा पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				