सारण: दो बच्चियों का हुआ था अपहरण, एक का मिला शव, दूसरी अभी भी लापता

सारण: दो बच्चियों का हुआ था अपहरण, एक का मिला शव, दूसरी अभी भी लापता

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो ने रविवार की शाम पाँच लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश की लेकिन तीन बच्चियों ने भाग कर जान बचाई. लेकिन दो बच्चियों की किस्मत इतनी अच्छी नही रही और आज सुबह दो में से एक बच्ची का शव बरामद हुआ है. जबकि दूसरी बच्ची लापता बताई जा रही है.

मृतिका की पहचान रिविलगंज के नयका बिनटोलिया निवासी मंगल बीन की पुत्री सीमा कुमारी के रूप में हुई है, जबकि योगी बीन की पुत्री रानी अभी भी लापता है. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच कर भागी 10 वर्षीया सुरसती, 8 वर्षीया सुग्गी और 6 वर्षीया खुशबू ने बताया कि रविवार की शाम वह गाँव के समीप मंदिर के पास खेल रही थी तभी एक आदमी आया और उसने बच्चियों को चॉकलेट देने का लालच देकर उन्हें गाँव से दूर खेतो की तरफ ले गया लेकिन सुरसती, सुग्गी, खुशबू को डर लगने लगा और वह घर भाग आयी लेकिन रानी और सीमा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नही बच पाई.

डीएसपी सदर अजय कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गए है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें