Taraiya: तरैया विधानसभा क्षेत्र जड्यू सदस्यता अभियान मे तेजी लाने की जरूरत है उक्त बाते जड्यू नेता सह समान्यक सन्तोष कुमार महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 9अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह खुद छपरा आकर इसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा स्थल की घोषणा एक दो दिनो के बाद कर दिया जाएगा. सभी कार्यकर्ता को उस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है.






सन्तोष कुमार महतो ने कहा की अभी तक सारण जिला से लगभग 95000 हज़ार कार्यकर्ता जड्यू सदस्य बनें हैं और आगे भी रोज सदस्य रहे हैं. श्री महतो ने कहा की सदस्यता अभियान हेतु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, चन्द्र भूषण पंडित रत्नेश भास्क, हरेन्द्र महतो लगे हुए हैं.

यह भी देखे

मेरे चुनाव लड़ने की बात सुनकर तेजस्वी यादव राघोपुर छोड़कर भाग जाएंगे : प्रशांत किशोर

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-‘NDA में All is Well’, सीट बंटवारें पर जल्द हाेगा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव: बैंकों से किसी भी तरह के राशि की संदिग्ध निकासी पर पूर्ण रूप से रखें निगरानी: डीएम
0Shares