Bihar Elections: नाराज झामुमो ने की छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा

Bihar Elections: नाराज झामुमो ने की छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा

रांची, 18 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में तकरार के बीच अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गठबंधन ने नाता तोड़ने का ऐलान किया है। झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने और छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

बिहार चुनाव में झामुमो महागठबंधन से अलग हो गया है। झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। 6 सीटों में चकाई, धमदाहा, कटोरिया, पिरपैंती, मनीहारी और जमुई शामिल हैं। इसमें कटोरिया और मनिहारी अनुसूचित जनजातीय आरक्षि‍त सीटें हैं, जबकि पिरपैती अनुसूचित जाति सीट है।

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने शनिवार को पार्टी के कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद झारखंड महागंठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस को लेकर समीक्षा बैठक कर कोई बड़ा निर्णय ले सकता है।

सुप्रियो ने दो टूक शब्दों में कहा कि महागठबंधन का यह कृत्‍य झामुमो के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है। गुरूजी (शिबू सोरेन) ने झामुमो को लड़ना सीखाया है। हमने लड़कर ही बिहार से झारखंड को अलग बनाया है। हम जानते हैं बिहार का जो दलीत और वंचित समाज है, वह गुरूजी के आदर्शों के साथ खड़ा है। बिहार में झाामुमो हेमंत सोरेन की अगुवाई में लड़ेगा और हम चुनाव जीतेंगे। साथ ही हम यह तय करेंगे बिहार की अगली सरकार बगैर झामुमो समर्थन के नहीं बनेगा।

दरअसल, झामुमो ने महागठबंधन से 16 सीटों की मांग की थी। बाद में झामुमो 12 सीटों पर आ गया। सीटों के लिए झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पटना में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव, भोला यादव और अन्य वरीय नेताओं से मुलाकात भी की थी, लेकिन नतीजा झामुमो के पक्ष नहीं आया और अब झामुमो के नेताओं ने बिहार के छह विधानसभा क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है।

बिहार के लिए पार्टी ने जारी की 20 स्‍टार प्रचारकों की सूचीबिहार चुनाव को लेकर झामुमो ने 20 स्टार प्रचारक की सूची भी जारी की है। चुनाव प्रचार की कमान खुद पार्टी के केंद्रीय अध्‍यक्ष और झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के हथों में होगी। इसके अलावा प्रोफेसर स्टी‍फन मरांडी, सरफराज अहमद, बैजनाथ राम, कल्पना मुर्मू सोरेन, बसंत साेरेन, विनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा, सुप्रियो भटटाचार्य, दीपक बिरूआ, मिथलेश ठाकुर, हफिजूल हसन अंसारी, अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू, पंकज मिश्रा, विजय हांसदा, हेमलाल मूर्मू, मोहम्मद ताजुदीन, पुरई शंकर सिंह, सुनिल कुमार श्रीवास्ताव सहित अन्‍य नेताओं के नाम शामिल हैं। इनकी सूची पार्टी ने चुनाव आयोग को भेज दी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.