नहीं रहे कांग्रेस के जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष काली कुमार

नहीं रहे कांग्रेस के जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष काली कुमार

जलालपुर: प्रखंड के भटकेशरी पंचायत के पूर्व मुखिया व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष काली कुमार अब नहीं रहे. पटना के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को उनका निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन की खबर सुनकर प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई.

उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भटकेशरी पंचायत के वर्तमान मुखिया श्रीराम राय ने कहा कि उनके जाने से हमने एक कर्मठ जुझारू व ईमानदार व्यक्ति को खो दिया है. वे सिर्फ एक नेता ही नहीं थे. एक कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थे. वे हमेशा बड़े भाई की तरह पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग देते रहे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.

वहीं अन्य संवेदना व्यक्त करने वालों में मनिंद्र पांडेय, मनोज तिवारी ,दिलीप कुमार सिंह ,जितेंद्र पासवान ,प्रशांत दूबे, मुखिया दिनेश पंडित, सुनिल तिवारी, हरिनारायण सिंह, नवेन्दू गिरि, संतोष यादव, संजीव चौधरी अमित गिरि, कमलेन्द्र पांडेय, रवि पांडेय, बसन्त प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, निशांत पांडेय, प्रशांत तिवारी, धीरज तिवारी, देवेंद्र सिंह, डॉक्टर धनंजय पांडेय सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

सोसल मीडिया व आईटी सेल सारण के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि जिले के जलालपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष काली कुमार जी का निधन जिला कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. उन के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सोसल मीडिया व आईटी सेल सारण के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी, एजाज खान, शम्भु नाथ द्विवेदी, प्रमोद सिंह, रविशंकर मुन्ना, मिनटु कुमार, मुरारी राय प्रमुख हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें