आपातकाल की बरसी पर जेपी आन्दोलन सेनानी को भाजपा ने किया सम्मानित

आपातकाल की बरसी पर जेपी आन्दोलन सेनानी को भाजपा ने किया सम्मानित

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आपातकाल पर एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

वर्चुअल संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 25 जून को पूरे देश में काला दिवस के रूप में मनाती है. पार्टी प्रत्येक वर्ष कांग्रेस द्वारा देश के साथ किए गए विश्वासघात को देशवासियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराने का कार्य करती आई है. कांग्रेस ने किस तरह से अपने विरोध को एवं विपक्षियों और जनता की आवाज को हमेशा कुचलने का कुकृत्य इस लोकतंत्र के साथ किया है.

इस अवसर पर रामपुर निवासी जेपी सेनानी पूर्व प्राचार्य राजनन्दन पाण्डेय एवम गामा राम को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

पार्टी के जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है और कांग्रेस के इस गद्दारी को देश की जनता कभी नहीं भूलेगी. महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने विरोध को दबलने कुचलने का कार्य किया है. जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास काला रहा है. इस देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. जब जब भारत के लोकतंत्र के इतिहास को लिखा जाएगा कांग्रेस को उसके कुकृत्यों के लिए याद किया जाएगा. जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही देश और जनता को छला है.

वर्चुअल संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, जिला महामंत्री अनिल सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, गायत्री देवी, सीमा सिंह, सुदिष्ठ सिंह, राकेश उपाध्याय, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनू सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार राजू सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पप्पू चौहान, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश राजा, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, भाजपा नेता बलवंत सिंह, भाजपा नेत्री और चिकित्सक डाo विजयारानी सिंह, चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं प्रमुख डॉ राहुल राज, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, रामाकांत सोलंकी सहित जिले के मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें