Chhapra: सारण जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आज ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस में रखे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के समय उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न हो और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी प्रक्रियाओं का पारदर्शी और निष्पक्ष पालन किया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह विश्वसनीय रहे।