Chhapra: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सारण जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (जांच) संपन्न हो गई है।
नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तक कुल 133 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था। संवीक्षा के क्रम में कुल 24 नामांकन पत्र रद्द हुए। इस प्रकार कुल 109 प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए।
113 – एकमा में कुल 10 पर्चों में एक भी नामांकन रद्द नहीं किया गया। 114- माँझी में कुल 15 में 03 नामांकन रद्द किए गए। 115 – बनियापुर में कुल 11 में 03 नामांकन रद्द किए गए। 116 – तरैयां में कुल 14 में कोई नामांकन रद्द नहीं किया गया। 117- मढ़ौरा में कुल 13 में 04 नामांकन रद्द किए गए। 118- छपरा में कुल 16 में 06 नामांकन रद्द किए गए। 119- गरखा में कुल 16 में 02 नामांकन रद्द किए गए। 120 – अमनौर में कुल 16 में 03 नामांकन रद्द किए गए। 121 – परसा में कुल 12 में कोई भी नामांकन रद्द नहीं किया गया। जबकि 122 – सोनपुर में कुल 11 में 03 नामांकन रद्द किए गए।
यहाँ देखें सूची
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.