Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने अपनी कार्यसमिति का विस्तार करते हुए अपने पदाधिकारीयों एवं कार्य समिति सदस्यों की सूची जारी कर दी हैं.
जिला पदाधिकारियों में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह जौतिया, विजय प्रताप सिंह, अर्धेन्दू शेखर, मनोज कुमार पांडे, हरेंद्र प्रसाद सिंह एवं महामंत्री भारतेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, मंत्री योगेंद्र ठाकुर, बलवंत सिंह, ददन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजकुमार मांझी, रवि रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष जूली गुप्ता, प्रवक्ता मणि भूषण द्विवेदी, विकास मिश्रा, मीडिया प्रभारी नीरज राय, मनीष कुमार गौड़, संजीव मिश्रा एवं कार्यसमिति सदस्यों में मुकेश पाल, राम प्रसाद सहनी, नंदकिशोर सिंह, अरुण कुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह, भोला सिंह, अनिल कुमार सिंह, कैलाश महतो, धनंजय सिंह, रवि शंकर राय, विशेष आमंत्रित सदस्य में शेखर सिंह, शंभू नाथ सिंह, मनोज सिंह, सुदिष्ठ सिंह को बनाया गया है.
इन सभी को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदायल शर्मा ने नए दायित्व के लिए बधाई दी एवं संगठन के कार्यों में लग जाने का आह्वान भी किया. वहीं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा ने कहा कि नए पदाधिकारियों कार्यसमिति सदस्यों से किसान मोर्चा को बहुत बल मिलेगा. इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल एवं प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के हवाले से दी गई.