बिहार विधानसभा चुनाव: अमित शाह तरैया में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव: अमित शाह तरैया में जनसभा को करेंगे संबोधित

पटना, 17 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनावी अभियान में शामिल होंगे।

अमित शाह गुरुवार देर शाम पटना पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया और पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के निर्देश दिए।

अमित शाह ने कहा कि “यह चुनाव बिहार के विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर राज्य के निर्माण की दिशा तय करेगा।” बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और जिला स्तर के प्रमुख नेता मौजूद रहे।

अमित शाह का बिहार दौरा शुक्रवार से प्रचार अभियानों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वे सारण (छपरा) जिले के तरैया पहुंचेंगे, जहां उनकी पहली जनसभा निर्धारित है। यह जनसभा बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पहली बड़ी चुनावी रैली होगी।

अमित शाह इस रैली में राजग गठबंधन की एकता और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने के साथ-साथ बिहार में विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराएंगे। इस दौरान राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

तरैया से वापसी के बाद अमित शाह पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में वह शिक्षाविदों, व्यापारियों, डॉक्टरों और युवा उद्यमियों से संवाद करेंगे। शाम को शाह पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया रणनीति और प्रचार अभियान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

अमित शाह के इस दौरे का मकसद न केवल भाजपा संगठन को चुनावी मोड में लाना है, बल्कि राजग गठबंधन के भीतर समन्वय को भी और मजबूत करना है। भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे के बाद अब दोनों दल प्रचार अभियान में जुट गए हैं। शाह का यह दौरा जदयू और भाजपा दोनों के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

अमित शाह शनिवार यानी 18 अक्टूबर की शाम को पटना से दिल्ली लौटेंगे। इससे पहले वह कुछ और स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर चुनावी समीकरणों पर चर्चा करेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें