छपरा से अनीता श्रीवास्तव को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में मिली जगह

छपरा से अनीता श्रीवास्तव को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में मिली जगह

Chhapra: छपरा से अनीता श्रीवास्तव को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य में जगह दी गई है.

22 जून को प्रदेश कार्यालय की ओर से कार्यसमिति सदस्यों की सूची जारी की गई है. अनीता श्रीवास्तव 1994 से भाजपा की सक्रिय सदस्य रहीं हैं. वह महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. साथ ही कई सत्रों में जिला की उपाध्यक्ष रही है. 

प्रदेश कार्यसमिति में जगह मिलने के बाद उन्होंने बताया कि वह पार्टी के लिए हमेशा से समर्पित रही हैं. प्रदेश कार्यसमिति में जगह देकर महिला सशक्तिकरण को भी पार्टी ने बढ़ावा दिया है.

प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने पर उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व जिलाध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.  अनीता श्रीवास्तव फिलहाल शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है.  

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें