इतिहास के पन्नों मेंः 08 मई

इतिहास के पन्नों मेंः 08 मई

ठुमरी की महारानीः 08 मई 1929 को बनारस घराने की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का जन्म हुआ। वे शास्त्रीय व उप शास्त्रीय संगीत का गायन करती थीं। ठुमरी गायन को परिष्कृत कर इसे लोकप्रिय बनाने में उनका उल्लेखनीय योगदान है। ठुमरी की महारानी के रूप में प्रतिष्ठित गिरिजा देवी को कजरी, चैती, होली, ख्याल, लोकसंगीत और टप्पा महारत हासिल थी। उन्हें 1989 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण सम्मान मिला। 91 वर्ष की आयु में 24 अक्टूबर 2017 में उनका निधन हो गया।

1886ः अमेरिकी फार्मासिस्ट जॉन एस पैंबरटन ने कोकाकोला नामक पेय विकसित किया। उस समय इसे एक टॉनिक बताया गया।

1959ः प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन को भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी जैसे बयान देने से बाज आने को कहा।

1970ः ब्रिटिश रॉक बैंड द बीटल्स के सदस्यों ने औपचारिक रूप से अलग होने के एक माह बाद अपना आखिरी स्टूडियो अलबम ‘लैट इट बी’ जारी किया।

2000ः भारतीय मूल के लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाए गए।

2004ः श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

2009ः पाकिस्तानी सेना ने स्वात घाटी में तालिबान के खिलाफ अभियान तेज किया।

2010ः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बीजापुर-भोपालपट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन को बारूदी विस्फोट से उड़ाया। 8 जवान शहीद हो गए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें