इतिहास के पन्नों में: 20 जून

इतिहास के पन्नों में: 20 जून

जब बांबे वीटी आम लोगों के लिए खुला : दुनिया में किसी भी देश का विकास अन्य बातों के साथ वहां की परिवहन सुविधाओं से भी जुड़ा होता है। भारत में भी इस क्षेत्र में कभी रेलवे ने जो काम किया, वह इतिहास में दर्ज है।

ऐसी ही एक घटना 20 जून 1877 को हुई, जब तत्कालीन बंबई में विक्टोरिया टर्मिनस को लोगों के लिए खोला गया था। बदलते दौर के साथ यह रेलवे स्टेशन 1996 से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के नाम से पहचाना जाता है। अलग बात है की लोगों की जुबान पर यह आज भी बांबे वीटी (विक्टोरिया टर्मिनस) के रूप में चढ़ा हुआ है।

देश के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले स्टेशनों में शुमार विक्टोरियन गोथिक शैली और परंपरागत भारतीय स्थापत्य कला की झलक वाला यह स्टेशन 2004 में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया।


अन्य प्रमुख घटनाएं

1858: ग्वालियर पर ब्रिटिश सेना का कब्जा। इसके साथ ही स्वाधीनता के लिए पहले विद्रोह का अंत।

1873: भारत में वाई.एम.सी.ए. की स्थापना।

1916: पुणे में एस.एन.डी.टी. महिला विश्विविद्यालय की स्थापना।

1990: ईरान में आये भूकंप से लगभग 40 हजार लोग मारे गए ।

1998: विश्वनाथन आनंद ने ब्लादिमीर कैमनिक को हराकर पाचवां फ्रैंकफर्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट जीता।

2000: काहिरा में समूह-15 देशों का दसवां शिखर सम्मेलन सम्पन्न।

2002: अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक रूप से बीमार अपराधियों की फांसी की सजा पर रोक लगाई।

2005: रूस मालवाहक यान एम-53 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा।

2006: जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें