नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाल दौरे के तीसरे और आखिरी दिन शुक्रवार को जनकपुर (नेपाल) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर में विशेष पूजा की. राष्ट्रपति नेपाल के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पर्यटक स्थल से विख्यात एवं मधेसी बहुल क्षेत्र जनकपुर पहुंचे थे।
जनकपुर के तिरहुतिया गाछी में अपने अभिनंदन समारोह के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि नेपाल के जनकपुर एवं भारत के अयोध्या के बीच ऐतिहासिक एवं अटूट संबंध है. यह सीता देवी की धरती है. जनकपुर प्राचीनतम एवं ज्ञान की धरती है. राजा जनक ने जनकपुर में ज्ञान का वातावरण विकसित किया है. सदियों से यह नगरी धर्मों का समागम स्थल रही है. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल अपनी विशाल संस्कृति, सभ्यता की विरासत को मिल कर सहेजेंगे. नेपाल भारत का मित्र देश है. भारत हमेशा नेपाल में शांति सद्भाव की कामना करता है. भारत सरकार नेपाल की जनता के साथ मधुर संबंध को लेकर प्रतिबद्ध है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा को लेकर दो नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे.