जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोठिया गॉव स्थित छठ घाट का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्व में ही देश का विकास सम्भव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की रास्ते पर चल पड़ा है.
वही सांसद ने पिरारी मझवलिया पोखर. भिण्डा चाईपालि, धेनुकी, सवरी पूरी टोला में सांसद निजी कोष से बने छठ घाटों का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने की.