Chhapra: इनरविल क्लब सारण के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री भेजा है.
क्लब के सदस्यों ने अपने सहयोग से चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, तेल, मशाला, नमक सहित खाद्य सामग्री को रोटी बैंक के सदस्यो को दिया गया.
क्लब की अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने कहा की बाढ़ पीड़ितों के लिए हमारा क्लब पहले भी कई बार खाद्य समाग्री का वितरण कर चुका है और आगे भी करता रहेगा.
इस कार्यक्रम मे क्लब की पूर्व अध्यक्ष अनु जायसवाल, सचिव सुषमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनुजा जायसवाल, शिल्पी कुमारी, अंजु फैशन, उपाध्यक्ष अनीता राज, श्वेता माहेश्वरी, कुमारी गुड्डी जायसवाल, किरण पान्डे, मंजु गुप्ता, अंकिता जायसवाल ने सहयोग किया.






