इनरव्हील सारण को मिला चार्टर प्रमाण पत्र, समारोह का हुआ आयोजन

इनरव्हील सारण को मिला चार्टर प्रमाण पत्र, समारोह का हुआ आयोजन

Chhapra: इनरव्हील सारण को चार्टर का प्रमाण पत्र डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन गायत्री अर्याणी ने दिया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि का स्वागत इनरव्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल एवं सचिव अनीता राज एवं सभी सदस्यो ने किया.

इसके बाद डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सारण के अध्यक्ष और सदस्यो को चार्टर दिया. उन्होने कहा कि 8 महीने पहले हमने जिस क्लब को खोला था आज वह क्लब समाजिक कार्यो को अच्छी तरह कर रहा है. आये हुऐ सभी सदस्यो का स्वागत अनु जायसवाल, क्लब रिपोर्ट सचिव अनीता राज ने दिया, धन्यवाद ज्ञापन तनु जयसवाल ने किया एवं मंच संचालन रूपा गुप्ता ने किया.

इस अवसर पे इनरविल सारण ने तीन नये सदस्य कामिनी जयसवाल, रजनी गुप्ता, अंकिता जयसवाल ने सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सारण कि शुशमा गुप्ता, संजू गोल्ड, किरण पान्डे, अंजू फैशन, इनरविल छपरा केअध्यक्ष रानी सिन्हा, सचिव अपर्णा मिश्रा, बीना शरण , सरला जैन, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, सचिव चंद्रकांत, विकास, राजेश फैशन, पंकज, अनुज उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यो ने रोटरी सारण के साथ होली मिलन समारोह का किया आयोजन.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें