छपरा: सारण स्नातक चुनाव की घोषणा होने पर पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्नातक मतदाता मेरे पक्ष में अति उत्साहित है. उन्होंने कहा कि 15 फ़रवरी 2017 को आयुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रखंडों के सघन जन संपर्क के दरम्यान मतदाताओं में विशेषकर शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं, नवयुवकों, कर्मचारियों, महिलाओं, एवं वरिष्ठ नागरिकों में मेरे पक्ष में अतिउत्साहित है. अपने राजनीतिक जीवन को खुली किताब बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि मैंने कभी कोई पक्ष पात पूर्ण कार्य नही किया हूँ. समान भाव से सबों की समस्याओं का यथा संभव निदान हेतु प्रयत्नशील रहा हूँ. इसी का प्रमाण है कि मैं लगातार 36 वर्षों से मतदाताओं के अपार स्नेह एवं सहयोग से सारण स्नातक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व का रहा हूँ. जयप्रकाश विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं पर डॉ सिंह ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं पर नए कुलपति से लंबी बात हुई है. कुलपति स्वयं चिंतित है. कुलपति ने कहा कि परीक्षाओ को नियमित करना, शोध कार्य सहित, छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समस्याओं का हल करते हुए समय सीमा के अंदर कार्य संस्कृति में सुधार करेंगे.
सारण स्नातक चुनाव: 15 फ़रवरी को पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह करेंगे नामांकन
2017-02-08