Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा मजदूर दिवस के दिन तपती धूप में बिना चप्पल के रिक्शा और ठेला चला रहे लोगों को चप्पल पहनाया गया. क्लब द्वारा चप्पल पहनकर जरूरतमंद रिक्शे, ठेले और टमटम वाले भाई काफी खुश थे. कुछ ने कहा कि महीनों से चप्पल खरीदने की सोंच रहा हूँ लेकिन खरीद नही पा रहा था, बहुत ही अच्छी पहल है.
अध्यक्ष लायन कुँवर जायसवाल ने कहा कि क्लब द्वारा प्रत्येक अवसर पर सेवा कार्य किया जाता है. इस वर्ष मजदूर दिवस पर बिना चप्पल वाले रिक्शा एवं ठेला चालकों को चप्पल पहनाया गया है. पिछले वर्ष भी ऐसा कार्य किया गया था. आगे भी क्लब के अदस्यों द्वारा सेवा कार्य किया जाता रहेगा.
इस अवसर पर अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव कबीर, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, सतीश पांडेय, शकील हैदर, संजीव कुमार, लियो अली अहमद, राशिद रिज़वी, सन्नी पठान, अभिषेक गुप्ता सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे.





