आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी | 6 मार्च 2023

आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी | 6 मार्च 2023

आज का पंचांग
दिनाँक 06/03/2023 सोमवार, फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि चतुर्दशी, दोपहर 04:17 उपरांत पूर्णिमा, नक्षत्र माघा, सुबह 12:05उपरांत पूर्वाफाल्गुन (07 मार्च23), चन्द्र राशि सिह, विक्रम संवत2079 सूर्योदय 06:08 सुबह, सूर्यास्त 05:54 संध्या, चंद्रोदय 04:56 सुबह, चंद्रास्त आज नहीं है, लगन मकर 05:07 सुबह, उपरांत कुम्भ लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, अमृत 06:08 सुबह 07:36 सुबह, काल 07:36 सुबह 09:05 सुबह, शुभ 09:05 सुबह 10:33 सुबह रोग 10:33 सुबह 12:01 सुबह उद्देग 12:01 सुबह 01:29 दोपहर, चर 01:29 दोपहर 02:57 दोपहर लाभ 02:57 दोपहर 04:25 शाम अमृत 04:25 शाम 05:54 शाम,राहुकाल: दोपहर 07:36 से 09:05 दोपहर, अभिजित मुहूर्त सुबह 11:37 से 12:24 दोपहर, दिशाशूल पूर्व होलिका दहन काल किया जायेगा 07 मार्च 2023 को

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
योजना फलीभूत होगी। कार्यपद्धति में सुधार होगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। मेहनत सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। एकाग्रता रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना हैं। आर्थिक लाभ तो होगा लेकिन वह संतोष प्रदान नहीं करेगा।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अध्यात्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का मौका हाथ आएगा। सुख-शांति बने रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल चलेगा।संतान से सुख प्राप्त होगा तथा उनको नौकरी में भी लाभ मिलेगा। घर में सब कुछ सुख-शांति से रहेगा तथा रिश्तों में मजबूती आएगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कारोबार से लाभ होगा।आज के दिन कुछ कामो से बचकर रहे तथा किसी भी जोखिम को उठाने से बचे अन्यथा आपको ही नुकसान झेलना पड़ेगा। किसी भी बड़े निर्णय को लेने से पहले उस पर अपनों से बड़ो से विचार-विमर्श अवश्य कर ले।
लकी नंबर
8
लकी कलर
पीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। इच्‍छाशक्ति प्रबल करें।आपके साथ कोई पैसों की ठगी कर सकता हैं फिर चाहे वह ऑनलाइन हो या किसी दोस्त के माध्यम से। ऐसे में किसी को भी उधारी देने से बचे या कहीं निवेश भी ना करे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
गुलाबी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोनुकूल रहेगी। नए काम हाथ में आएंगे। कारोबारी वृद्धि से प्रसन्नता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें।शारीरिक खेल खेलते हैं तो सावधानी बरते। घर में कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। परिवारिक सुख भरपूर बना रहेगा। यात्रा बनेगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर
भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। नए काम मिल सकते हैं। पड़ोस के लोगों के साथ सकारात्मक बातचीत होगी तथा उनके साथ मिलकर कुछ नया प्लान किया जा सकता हैं। घर में भी सभी के बीच संबंध मधुर बनेंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
ग्रे

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। कुसंगति से बचें। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे।नौकरी की खोज में हैं तो आज के दिन शुभ समाचार मिलेगा। कहीं से अच्छा ऑफर आने की संभावना हैं। ऐसे में किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
महरून

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी।अपने किसी दोस्त के साथ वैचारिक मतभेद होगा फिर चाहे वह राजनीतिक तौर पर हो या धार्मिक तौर पर। ऐसे में हमारी सलाह यहीं हैं कि बेवजह में किसी के भी साथ उलझने से बचे तथा वाद-विवाद से दूर रहे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
आसमानी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। प्रसन्नता तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। जो बात कुछ दिनों से नहीं बन रही थी वह आपकी बौद्धिक क्षमता के कारण बन जाएगी। लोग आपसे प्रभावित होंगे तथा समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
संतरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
समय पर बाहर से धन नहीं मिलने से निराशा रहेगी। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। नौकरी में अधिकारी अधिक की अपेक्षा करेंगे। मातहतों का साथ नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।प्रेम संबंध मधुर होंगे तथा प्रेमी के साथ किसी मनोरंजन वाली जगह पर घूमने का अवसर मिलेगा। आज का दिन उनके साथ व्यतीत होगा तथा दोनों मिलकर खूब एन्जॉय करेंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने साथियों तथा रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी। अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे। मान बढ़ेगा। किसी नए उपक्रम को प्रारंभ करने पर विचार होगा।अनजाना भय रहेगा तथा शत्रु हावी रहेंगे। किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा तथा बातचीत भी कम होगी। अकेलापन महसूस होगा तथा बाहर भी जाना नही होगा।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। धन प्राप्ति सु्गम होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।आज का दिन किसी नए काम को शुरू करने का अच्छा समय नही हैं। इसलिये किसी भी नए काम को करने का विचार त्याग दे तथा बातचीत करते समय सावधानी बरतें।
लकी नंबर
1
लकी कलर
स्लेटी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें