जानें कब होगी होलिका दहन, कब मनेगा होली

जानें कब होगी होलिका दहन, कब मनेगा होली

बिहार में होलिका दहन पर बन रहा है कंफूजन जाने कब करे होलिका दहन।

फाल्गुन माह के पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार होलिका दहन कई तरह से शुभ मुहूर्त.  बिगड़े हुए सारे काम पूर्ण होगे. होलिका दहन जिसे कही पर छोटी होली के नाम से जाना जाता है.

महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक तथा भारत के दक्षिण के राज्यो में होलिका दहन 06 मार्च 2023 को मनाया जायेगा तथा बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बंगाल, आसाम में होलिका दहन 07 मार्च 2023 को किया जाएगा. सूर्यास्त के बाद प्रदोष के समय जब पूर्णिमा तिथि व्यापत हो उसी समय होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के लिए प्रदोष, व्यापिनी पूर्णिमा तिथि में होलिका दहन शुभ मानी जाती है. होलिका दहन का मुहूर्त किसी त्योहार के मुहुर्त से ज्यादा महतवपूर्ण होता है. होलिका दहन अगर शुभ मुहूर्त पर नहीं किया जाये तो दुखदायी होता है साथ में नकारात्मक शक्तिया घर में विराजमान हो जाते है.  जिसे इंसान को आर्थिक तथा शाररिक क्षति होता है. वेवजह के घर में तनाव बना रहता है.

इस वर्ष होली को लेकर लोगो का अलग अलग विचार बना रहें है जिसे लोगो को असमंजस की स्थिति में है है. कही पर तो भद्रा को लेकर लोगो का विचार अलग बन रहा है.  धर्म सिन्धु के अनुशार भद्रा मुख में होलिका दहन किया जाता है तो उस गावं तथा शहर के अंतर्गत जो निवास करते है तथा वहा के लोग काफी परेशानी झेलते है.

ऋषिकेश पञ्चांग के अनुसार भद्रा काल का मुहूर्त 6 मार्च 2023 को शाम 3 बजकर 56 मिनट से शुरु होगा और 7 मार्च 2023 को सुबह 4 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
होलिका दहन मुहूर्त .
07 मार्च 2023 दिन मंगलवार समय संध्या 06:24 मिनट से 08:51 मिनट तक रहेग .
भद्रा पूंछ सुबह 12 :43 से 02 :01 सुबह तक
भद्रा मुख सुबह 02 :01 से 04:11 सुबह तक

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि का समाप्ति 07 मार्च 2023 दिन मंगलवार समय संध्या 06:09 मिनट तक.

इसलिए पञ्चांग के अनुसार होलिका दहन 07 मार्च 2023को होलिका दहन करे 8 मार्च 2023 को होली मनाई जाएगी.  

 

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें