नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां

नई दिल्ली, 05 सितंबर (हि.स.)। नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच बुधवार से स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी। यह रेलगाड़िया दोनों दिशाओं में कुल चार फेरे लगाएंगी।

उत्तर रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ के मद्देनजर नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलगाड़ी संख्या 04071 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा गति शक्ति स्पेशल रेलगाड़ी 06 सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल रेलगाड़ी 09 सितंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

एकनामिकल वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उथमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी |

रेलगाड़ी संख्या 04081 नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 07 सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 10 सितंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उथमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें