Guwahati, 23 सितंबर (हि.स.)। असम के प्रसिद्ध गायक, अभिनेता और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले ज़ुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में पूरा हो गया। आज राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। राज्य सरकार संगीत जगत के दिग्गज की अंतिम विदाई की तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं अस्पताल और सरुसजाई स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी।
डॉक्टरों की एक विशेष चिकित्सा टीम ने कड़ी निगरानी में शव का परीक्षण किया
जीएमसीएच, प्रागज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स के चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष चिकित्सा टीम ने कड़ी निगरानी में शव का परीक्षण किया। राज्य और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ असम पुलिस के शीर्ष अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने अस्पताल में शव परीक्षण की प्रक्रिया की निगरानी की।
एक्स-रे जांच सहित सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद गर्ग के पार्थिव शरीर को विशेष रूप से व्यवस्थित वाहन में सरुसजाई स्टेडियम वापस ले जाया जाएगा। सोनापुर के लिए अंतिम यात्रा स्टेडियम से शुरू होगी, जहां परिवार के सदस्यों के लिए शवयात्रा में शामिल होने की उचित व्यवस्था की गई है।
जुबीन का 19 सितंबर को हुआ था निधन
ज्ञात हो कि सिंगापुर में जुबीन का बीते 19 सितंबर को निधन हुआ था। वहां शव का पोस्टमार्टम हुआ था। हालांकि, असम सरकार ने फिर से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने गर्ग की निधन के बारे में प्रासंगिक जानकारी रखने वाले नागरिकों से सीधे सीआईडी से संपर्क करने का आग्रह करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपुष्ट दावों को फैलाने के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सुप्रसिद्ध गायक के अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगे। साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों में असम विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, असम साहित्य सभा के प्रतिनिधि, अखिल असम छात्र संघ के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के भी शामिल होने की उम्मीद है।
नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य सड़कों पर कतार में खड़े होने की अनुमति
सुचारू व्यवस्था के लिए मंगलवार शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही आयोजन स्थल वाले क्षेत्र में स्थगित रहेगी। नागरिकों को जुलूस के दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य सड़कों पर कतार में खड़े होने की अनुमति है।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद दुकानें बंद करने या सार्वजनिक अव्यवस्था के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी कर कहा है कि अधिकारियों ने हाल ही में हुई गड़बड़ियों के फुटेज एकत्र कर लिए हैं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिनमें ज़ू-रोड फ़ार्मेसी की घटनाओं में शामिल लोग भी शामिल हैं।
अंतिम संस्कार के तुरंत बाद गर्ग की अस्थियां उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दी जाएंगी, जिससे असम के सबसे प्रिय सांस्कृतिक राजदूतों में से एक को राज्य की आधिकारिक विदाई पूरी हो जाएगी।