प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को दिया दिवाली गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को दिया दिवाली गिफ्ट

Mokama: बिहार दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले राज्य को करीब 4 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. अपने एक दिन के बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के दौरान देश की 20 विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा के बाद मोकामा का रुख किया. यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने 3769 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने यहां नेशनल हाईवे से जुड़े 3031 करोड़ रुपये के 4 परियोजनओं और 738.04 करोड़ रुपये के तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को आश्वासन दिया कि राज्य और केंद्र सरकार सूबे के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी जब कोई सांसद या गांवों के लोग उनसे मिलते हैं तो अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों की मांग करते हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के पहले सीएम स्वर्गीय कृष्ण सिंह की तारीफ की. साथ ही उन्होंने रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को भी याद किया और उनकी कविता का पाठ किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें