नयी दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बुधवार को पेट्रोल के मूल्य कल घटाया जबकि डीजल के मूल्य कल बढ़ा दिया. कंपनी ने पत्रों का मूल्य प्रति लीटर 32 पैसे घटा दिया, जबकि डीजल का मूल्य प्रति लीटर 28 पैसे बढ़ा दिया. नई दरें बुधवार मध्य रात से लागू हो जाएँगी. तेल कंपनियों द्वारा प्रत्येक 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है.
पेट्रोल हुआ सस्ता तो डीजल हुआ महंगा
2016-02-17
		
	
 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																

 
                         
                         
                         
                        


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				