विश्व दिव्यांग दिवस में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

विश्व दिव्यांग दिवस में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

विश्व दिव्यांग दिवस में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने को 25 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रयागराज: विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसम्बर को योगी सरकार दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन मांगा है। यह आवेदन 25 जुलाई तक हर हाल में जमा करना होगा। यह जानकारी सोमवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने दी है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित श्रेणी के तहत दक्ष दिव्यांग कर्मचारी एवं स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत हेतु, दिव्यांग के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगों के लिए बाधा मुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों एवं दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते है।

जाने कहाँ और कैसे आवेदन करना होगा

अशोक कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट http://uphwd.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं को अवगत कराना है कि उक्त श्रेणी अंतर्गत निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर दो प्रतियों में 25 जुलाई 2025 तक विकास भवन, प्रयागराज में कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें