उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का निधन

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का निधन

New Delhi: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का लम्बी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. 93 वर्ष के एनडी तिवारी ने दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ है.

एनडी तिवारी के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. उनके निधन पर नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के साकेत स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी ने खुद ट्वीट कर अपने पिता एनडी तिवारी की हालत गंभीर होने की बात कही थी. एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं.

वे साल 1976-77, 1984-85 और 1988-89 तक तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. इसके बाद 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. वे केंद्र सरकार में साल 1986-87 तक राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे. साथ ही साल 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें