मुंबई: मुंबई में रविवार को 30 हजार किसान पहुंचे हैं. ये किसान राज्य के कृषि प्रधान जिले नासिक से आये हैं. किसानों ने पदयात्रा आॅल इंडिया किसान सभा के बैनर तले निकाली गयी है. इन किसानों की मांग है कि इनका कृषि कर्ज पूरी तरह से माफ कर दिया जाए.
ये किसान 12 मार्च को मुंबई में मार्च करेंगे और सुबह दस बजे विधानसभा के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक का मजबूत प्रबंध किया गया है ताकि सोमवार को सप्ताह के पहले कामकाजी दिन शहर में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं बने. इसके लिए मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक सूचना भी साझा की है. मुंबई पुलिस ने कई डायवर्सन भी बनाए हैं.