इंफाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के उखरुल में शनिवार सुबह 06:14:55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप के झटकों की वजह से कुछ सेकंड तक धरती हिलती रही है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के शामली में शुक्रवार देररात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 रही। इससे पहले 31 जनवरी की सुबह मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				