Chhapra: शहर के मुख्य चौराहा यानी नगरपालिका चौक से गुजरने वाले आम लोगों के साथ वहां के दुकानदारों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. चौक के समीप आते ही अचानक लोगों को एक तेज दुर्गंध महसूस होती है और वह नाक पर रुमाल लगाकर आगे बढ़ जाते है. हालांकि पूरे दिन रहने वाले दुकानदारों को नाक पर रूमाल बांधकर ही अपनी दुकानदारी करनी चलानी पड़ रही है. कई दिनों से यह स्थिति उत्पन्न है मगर इसका निदान नहीं निकल रहा.
शहर के अतिव्यस्त चौराहा नगरपालिका चौक पर बने नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्वच्छता को लेकर दो डस्टबीन लगाए गए है. जिसमे स्थानीय लोग कचड़ा डालेंगे, शहर को स्वच्छ रखने में सहभागिता देते हुए लोगों ने कचड़ा डाल भी दिया. लेकिन अफ़सोस इसके आगे की कारवाई करना नगर निगम के कर्मी भूल गए. लिहाज़ा विगत एक सप्ताह से अधिक समय से यह डस्टबीन पूरी तरह लबालब भरा पड़ा है.
डस्टबीन का कचड़ा अब सड़ कर बदबू दे रहा है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों के साथ साथ यहां के दुकानदारों को सांस लेने में परेशानी हो गई है.
दुकानदारों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छपरा भ्रमण के दिन इसे सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ दिखाने के लिए नगर निगम के उत्तरी द्वार के सामने रख दिया गया था. जिसके बाद से अबतक ना ही इसे यहां से हटाया गया है और ना ही साफ किया गया है. जिससे कचड़ा सड़ कर अब दुर्गध फैला रहा है जिससे बीमारियों का भी खतरा है.
स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम प्रशासन पर उदासीनता और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार सिटी मैनेजर से शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है.
अब जब छपरा नगर निगम के मुख्य द्वार का यह हाल है तो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था कैसी होगी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है.
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.