स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमा पर BSF ने शुरू किया आपरेशन हाईअलर्ट

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमा पर BSF ने शुरू किया आपरेशन हाईअलर्ट

11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर परसंभावित किसी भी प्रकार की घुसपैठ या अवांछनीय गतिविधियों के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटीयर ने अगले एक सप्ताह तक सरहद पर ऑपरेशन हाईअलर्ट शुरू किया है। इस दौरान भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी नियमित गश्त के साथ अतिरिक्त चौकसी बढ़ाई जाएगी। यह ऑपरेशन आज से शुरू हुशा है और 17 अगस्त तक चलेगा।

बीएसएफ ने हाईअलर्ट के दौरान सरहद पर नफरी बढ़ाई जाएगी

BSF सेक्टर नार्थ डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनका हौसला अफजाई करने के लिए अधिकारी भी तैनात रहेंगे और कड़ी निगरानी रखी जाएगी। हाई अलर्ट के चलते बीएसएफ की सभी विंग एक्टिव रहेगी। बीएसएफ ने हाईअलर्ट के दौरान सरहद पर नफरी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा डिजीटल गैजेट्स का उपयोग कर सीमावर्ती गांवों पर भी बीएसएफ नजर रखेगी। बीएसएफ के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर गश्त करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन हाई अलर्ट के तहत बीएसएफ अतिरिक्त चौकसी के साथ निगरानी करती है। ड्रोन थ्रेट को मद्देनज़र रखते हुए सीमावर्ती गांव में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा । चौकसी के लिहाज से सबसे दुरूह और दुर्गम मानी जाने वाली सीमा पर तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी व्हिकल, केमल व फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से दिन रात लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। इस दौरान बढ़ी हुई पेट्रोलिंग आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग व गश्त से अधिक होगी। ऑपरेशन अलर्ट में खुर्रा चैकिंग भी तेज कर दी जाती है। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलीजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों व स्थानीय निवासियों और पुलिस से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें