कांग्रेस जीत जाती है तो सब ठीक रहता है, राहुल गांधी रोज झूठ का बनाते हैं नया पहाड़ः धर्मेन्द्र प्रधान

कांग्रेस जीत जाती है तो सब ठीक रहता है, राहुल गांधी रोज झूठ का बनाते हैं नया पहाड़ः धर्मेन्द्र प्रधान

New Delhi, 11 अगस्त (हि.स.)। विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध और 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी के आरोप में संसद से चुनाव आयोग तक सोमवार को मार्च निकाला। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने इंडी गठबंधन और राहुल गांधी पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग, विशेषकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हर रोज झूठ का नया पहाड़ बनाते हैं। देश देख रहा है कि सबसे ज्यादा संविधान विरोधी काम अगर कोई कर रहा है, तो उसके सरगना भी राहुल गांधी ही हैं।

कांग्रेस जीत जाती है तो सब ठीक रहता है: धर्मेंद्र प्रधान 

धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस जीत जाती है तो सब ठीक रहता है और अगर हार जाती है तो कहती है कि सब जगह भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया आज दुनिया में सिद्ध व्यवस्था बन चुकी है। एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है। हर राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव आयोग की एक नियमित प्रक्रिया है कि मतदाता सूची को व्यवस्थित करने के लिए वो लगातार काम करता है। कांग्रेस पहले ईवीएम पर झूठ फैलाती हैै, कभी महाराष्ट्र का मुद्दा उठाती है, कभी हरियाणा की बात उठाती है यानी हर रोज झूठ का एक नया पहाड़ बनाती है। वर्ष 2014, 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव और अनेक राज्यों में निरंतर पराजय के कारण कांग्रेस दिवालियापन की स्थिति में पहुंच चुकी है।

कांग्रेस और विपक्ष के पास केवल वोटबैंक की राजनीति ही बची है: धर्मेंद्र प्रधान 

प्रधान ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों में जो वाद-विवाद हुआ, उसपर भारतीय मीडिया ने फैक्ट चेक करके राहुल गांधी के हर एक झूठ का प्रमाण के आधार पर बेनकाब किया है। कांग्रेस और विपक्ष के पास केवल वोटबैंक की राजनीति ही बची है। घुसपैठियों को मतदाता बनाकर वो अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। जिन लोगों को तकनीक या चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं की बुनियादी समझ नहीं है, उनके पास वोट बैंक की राजनीति के अलावा कुछ नहीं बचा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें