सऊदी भेजने के नाम पर तीन युवकों से पांच लाख की ठगी,सीएम पोर्टल पर की शिकायत

सऊदी भेजने के नाम पर तीन युवकों से पांच लाख की ठगी,सीएम पोर्टल पर की शिकायत

: जिले में सऊदी अरब भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। तीन अलग-अलग लोगों से पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निश्चल डीह निवासी मारूफ, पचपेड़वा क्षेत्र के हिसामपुर हरखड़ी निवासी रिजवान अहमद और कोहरगड्डी के अतीकुर्रहमान ने बीते दिनाें मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की। शिकायत में बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी निवासी तीन लोगों ने एजेंट बनकर उनसे अपने बैंक के खाते में अलग-अलग पांच लाख रुपये से अधिक धनराशि लिए हैं। इसके बाद महीनों तक वीजा के नाम पर उन्हें टरकाया गया, लेकिन अब तीनों ने बातचीत बंद कर दी है और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री आइजीआरएस पाेर्टल पर प्राप्त हुई। उसकी जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें