जम्मू, 03 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4758 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था सोमवार को 223 वाहनों में सवार होकर रवाना हुआ। जम्मू के आधार शिविर से 1728 यात्री 96 वाहनों में सवार होकर बालटाल के लिए रवाना हुए और 3030 यात्री 127 वाहनों में सवार होकर पहलगाम के लिए रवाना हुए है।
तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 62 दिवसीय की है। इस वर्ष यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है और 31 अगस्त तक चलेगी।