मढौरा हत्याकांड में शहीद पुलिसवालों के लिए श्रदांजलि सभा का हुआ आयोजन

मढौरा हत्याकांड में शहीद पुलिसवालों के लिए श्रदांजलि सभा का हुआ आयोजन

बनियापुर: जन सुरक्षा मंच बनियापुर द्वारा बुधवार को मुख्य बाजार स्थित डाकबंगला परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत दारोगा मिथलेश साह और सिपाही फारुख आलम को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया.

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में बनियापुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई रामाशीष प्रसाद, बनियापुर मुखिया नागेन्द्र प्रसाद, पूर्व मुखिया सुरेश साह, श्रवण कुमार महतों, समाजसेवी सह युवा नेता रवींद्र कुमार राम, प्रो लालबाबू यादव, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण पटेल सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे.

मंच संचालन विक्रम चौधरी ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रशासन से घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी कर सजा दिलाते हुए परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की गई. इसके पूर्व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार की संध्या बनियापुर थाना परिसर से कैंडल मार्च निकाल कर मृतक दरोगा की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें