मढ़ौरा में 30 ग्राम स्मैक बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मढ़ौरा में 30 ग्राम स्मैक बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मढ़ौरा में 30 ग्राम स्मैक बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस, 02 मोटरसाइकिल एवं 05 मोबाइल जप्त

Chhapra: मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मढ़ौरा थाना कांड सं0-376/25 में 04 व्यक्ति संदिग्ध है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चारों संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग जगहों से पुलिस हिरासत में लेकर पुछ-ताछ हेतु थाना लाया गया।

पुछ-ताछ के क्रम में चारों अभियुक्त द्वारा बताया गया कि ये सभी दिनांक-05.06.25 को 02 मोटरसाइकिल पर सवार हो कर मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते में विक्रमपुर यार्ड के पास अमनौर से मढ़ौरा आने वाले मोटरसाइकिल सवार को कट्टा का भय दिखाकर मोबाइल एवं पर्स छिन लिया गया तथा पैसे को आपस में बराबर बांट लिया गया। बांटे गये पैसे से हमलोग स्मैक पीने के लिए स्मैक खरीद लिये।छिनतई में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हुए है।

उक्त चारों अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है तथा इनके निशानदेही पर मढ़ौरा थाना द्वारा बारी-बारी से बताये स्थल पर पहुँच कर कुल 30 ग्राम स्मैक, 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस, 02 मोटरसाइकिल एवं 05 मोबाइल जप्त किया गया है।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-410/25, दिनांक- 15.06.25, धारा-317(4)/317(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर चोरों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. अर्जुन कुमार, पिता-राजकुमार राउत, साकिन पकहा मढ़ौरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

2. मिठुन नट, पिता-स्व० मुन्ना नट, साकिन-पकहा नट टोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3. अभिषेक कुमार, पिता-केश्व राय, साकिन-ताकिना, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

4. पियुष कुमार, पिता-राजेश राय, साकिन-शिल्हौड़ी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-286/24, दिनांक-22.05.24, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

2. मढ़ौरा थाना कांड सं0-674/24, दिनांक-23.11.24, धारा-126(2)/115(2)/303(2)/351(2) /352/3(5) बी०एन०एस० एवं 3 (i) (r) (s) / 3 (2) (vs) एस०सी०/एस०टी० एक्ट।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. स्मैक-30 ग्राम, 2. देशी कट्टा-01, 3. जिन्दा कारतुस-02, 4. मोटरसाइकिल-02, 5. मोबाइल-05

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें