जिला के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आम लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: जिलाधिकारी

जिला के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आम लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: जिलाधिकारी

Chhapra: जिला के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को मिले, इसके लिये प्रशासन लगातार प्रयासरत है। कुछ प्रखंड स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न इंडिकेटर में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ प्रखण्डों का प्रदर्शन कमतर है। जिलाधिकारी ने कमतर प्रदर्शन करने वाले छः प्रखंडों- सदर, नगरा, रिविलगंज, लहलादपुर, दिघवारा एवं मशरख के एमओआईसी, बी एच एम , बी सी एम आदि के साथ बैठक किया।

जिलाधिकारी ने पंचायत की आबादी के अनुरूप समानुपातिक तरीके से स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करने को कहा। ऐसे गाँव/पंचायतों की पहचान करें, जहाँ से निकटतम स्वास्थ्य सुविधा औसत से अधिक दूरी पर स्थित है। यहाँ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हेतु पहल की जायेगी। जहाँ भी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है, इसके बारे में जानकारी दें। ताकि आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।

उन्होंने सभी अस्पतालों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही शत प्रतिशत दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए बी एच एम प्रतिदिन दवाओं के स्टॉक की मॉनिटरिंग करेंगे तथा ससमय आवश्यक दवाओं का डिमांड (इंडेंट) भेजना सुनिश्चित करेंगे।

सभी एमओआईसी रेंडमली जाँच करेंगे कि डॉक्टर मरीजों को जेनेरिक दवाएं लिख रहे हैं कि नहीं। अगर जेनेरिक दवा नहीं लिख रहे हैं, तो उसका स्पष्ट कारण लिखा गया है या नहीं।

एएनसी कवरेज को बढ़ाने के लिये कार्रवाई करने को कहा गया। निजी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली महिलाओं की आशावार सूची तैयार कर इसकी समीक्षा करने को कहा गया।

बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें