Entertainment: रिबेल स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया हॉरर-फैंटेसी ड्रामा ‘द राजा साब’ का क्रेज हर नए अपडेट के साथ बढ़ता जा रहा है। पहले ग्लिम्प्स और टीज़र ने फैंस का उत्साह आसमान पर पहुंचा दिया था और अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, फिल्म का ट्रेलर आज शाम 6 बजे रिलीज होने जा रहा है।
ट्रेलर पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा
इस खास मौके पर ट्रेलर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 105 थिएटर्स में मैस स्क्रीनिंग के जरिए पेश किया जाएगा। विशाखापत्तनम, तिरुपति और कुरनूल जैसे प्रमुख शहरों के सिनेमाघरों में लगभग 600 सीटों वाले हॉल फैंस से खचाखच भर जाएंगे। इस आयोजन को एक भव्य त्योहारी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। थिएटर लॉन्च के साथ ही ट्रेलर पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा ताकि देश-विदेश में मौजूद फैंस इस जश्न में शामिल हो सकें।
पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित यह फिल्म पांच भाषाओं, तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। थमन एस के संगीत से सजी ‘द राजा साब’ में सुपरनेचुरल थ्रिल्स, कॉमेडी और प्रभास की रिबेल स्टार करिश्मा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, ज़रीना वाहब, निधि अगरवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और ऋद्धि कुमार जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस मेगा एंटरटेनर को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.