New Delhi: फिल्म ‘केदारनाथ’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान डेब्यू कर रहीं है. फिल्म में उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत है.
फिल्म केदारनाथ जून 2013 में हुई प्राकृतिक आपदा पर आधारित है. फिल्म की टैगलाइन है- इस साल करेंगे प्रकृति के क्रोध का सामना और साथ होगा सिर्फ प्यार.”
केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
यहाँ देखे टीजर