New Delhi: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत ने 23 अंकों की उछाल हासिल की है. भारत अब 77वें पायदान पर पहुंच गया है. बुधवार को विश्व बैंक की यह रैंकिंग जारी हुई. इससे भारत को अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी ऐसा माना जा रहा.
2017 में भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 100वें स्थान पर था. पिछले 2 वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स की रैंकिंग में सुधार करने वाले टॉप 10 देशों में भारत भी शामिल है. वहीं, दक्षिण एशियाई देशों में भारत की रैंक फर्स्ट है.
नरेंद्र मोदी सरकार के लिए यह रैंकिंग राहत की बात है. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले सरकार को विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.