Ara: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने आरा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है.
पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. इस मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी.
पवन सिंह ने मार्च 2018 में ज्योति सिंह से शादी की थी. पहले पवन ने ज्योति से कोर्ट मैरिज की थी, फिर घरवालों ने पूरे रीति-रिवाज से शादी कराई थी. वह उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली हैं. ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय का कहना है कि अभिनेता और ज्योति सिंह के बीच विवाद रहता है. पवन सिंह अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गाली गलौज करते थे.
बात दें कि ज्योति सिंह से पहले साल 2014 में पवन सिंह शादी के बंधन में बंधे. उनकी पत्नी का नाम था नीलम सिंह. शादी के एक साल बाद ही नीलम ने मुंबई में सुसाइड कर लिया था. पवन पर उनकी हत्या का आरोप भी लगाया गया था.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				