Chhapra: जेपीयू के राजेंद्र महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग तथा भारतीय लेखा संगठन (पटना शाखा) के संयुक्त तत्वाधान में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ राजकुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा आयोजनकर्ता अर्चना उपाध्याय को प्रोत्साहन दिया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच एन पांडे ने इस वेबीनार को प्रासंगिक बताते हुए अपने विचार रखे.
प्रति कुलपति प्रो अशोक झा ने भी बताया कि कोरोना ने पूर्ण रूप से समाज में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है. मुख्य अतिथि के तौर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि महामारी के इस दौर में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन बहुत तीव्र गति से हुआ है जिसका प्रभाव उच्च से लेकर निम्न वर्ग के लोगों तक पड़ा है.
उन्होंने मनोवैज्ञानिक तौर पर सकारात्मकता रखने की बात कही. मुख्य वक्ता के तौर पर प्रोफेसर अजय द्विवेदी , प्रोफेसर एस के सिन्हा तथा प्रोफेसर बटेश्वर सिंह थे जिन्होंने अपने अभिभाषण में आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन के हर एक पहलू पर चर्चा की. विद्वत जनों द्वारा इस संगोष्ठी में बताया गया कि किस प्रकार अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर में परिवर्तन हुआ है.
भारत में कई लोगों की नौकरियां भी प्रभावित हुई हैं. भारत सरकार द्वारा दिए गए राहत पैकेज, आत्मनिर्भर भारत आदि के संदर्भ में भारतीय अर्थव्यवस्था का भी विश्लेषण किया गया और उसके दूरगामी प्रभाव पर चर्चा की गई. वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के काल में बढ़ रही घरेलू हिंसा, बेरोजगारी, प्रवास संबंधी समस्या आदि जैसे सामाजिक परिवर्तनों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
इस वेबीनार के लिए पूरे देश से 700 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकृत किया था. वर्तमान समय में महामारी के इस दौर में आर्थिक सामाजिक परिवर्तन एक प्रासंगिक विषय है और इस संगोष्ठी के द्वारा अन्य तथ्यों से भी रूबरू होने का प्रतिभागियों को मौका मिला तथा उनकी समझ व ज्ञान में बढ़ोतरी हुई.
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. अर्चना उपाध्याय ने पुनः इस तरह के आयोजन को करवाने तथा अधिकतम प्रतिभागियों को लाभ पहुंचाने हेतु प्रतिबद्धता दिखाने का आग्रह किया। इसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय व राजेंद्र कॉलेज के कई शिक्षक व छात्र जुड़े रहें जिनका फीडबैक काफी सकारात्मक रहा.