Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली और कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने मंगलवार को सभी अंगीभूत और सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक की.
बैठक में महेंद्र महिला महाविद्यालय की प्राचार्या से महाविद्यालय की आधारभूत संरचना एवं नैक की स्थिति की जानकरी ली गयी. इस दौरान लगभग सभी प्राचार्यों ने एसएसआर नहीं जमा करने होने की बात कही.
कुलपति ने कहा कि एक टीम का गठन किया जायेगा जो सब चीजों की जांच करेगी. बगल के महाविद्यालय से शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को कोई भी ग्रेड आये लेकिन कार्य करना चाहिए.
इस दौरान नामांकन कितना हुआ इसकी भी जानकारी प्राचार्यों ने लिखित रूप में दिया. ये सभी जानकरी हार्ड और साफ्ट कॉपी में सभी प्राचार्य को देना है, जिसे लेकर कुलपति महामहिम के पास होने वाली बैठक में शामिल होंगे.
कुलपति ने कहा कि एक दो दिन में पोर्टल खुलेगा और छात्र अपना आवेदन नामांकन के लिए कर सकेंगे.
बैठक में सभी प्राचार्य, विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित हुए.