Chhapra: पर्यावरण दिवस पर सभी ने अपनी ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ प्रयत्न करने की कोशिश की है. पर्यावरण संरक्षण और लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने भी अपनी ओर से कोशिश की. कुलपति अपने आवास से विश्वविद्यालय साईकिल से पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के कुछ कर्मी और सुरक्षा गार्ड भी थे. 
कुलपति प्रो फारूक अली ने कहा कि विश्व साईकिल दिवस के दिन तय किया था कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन साईकिल से अपने आवास से विश्वविद्यालय आऊंगा. काफी दिनों के बाद साईकिल चलाया. इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. कोवीड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखे हुए साईकिल से विश्वविद्यालय पहुंचा. इस दौरान कुछ कर्मी भी साथ रहे. विश्वविद्यालय के कर्मी भी साईकिल से विश्वविद्यालय आये.
उन्होंने कहा कि लोग कहेंगे कि साईकिल से एक दिन विश्वविद्यालय आने से क्या होगा, पर किसी को तो पहल करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी अपने संतान के समान वृक्षों के लिए भी प्रेम रखें. हमारी विरासत और संस्कृति में वृक्षों को पूजा गया है. हमें जल, जंगल, जीवन, जानवर और जन का संरक्षण करना है. हम सभी को मिलकर पर्यावरण के संरक्षण के लिए पहल करना चाहिए.
देखिये वीडियो :





