ब्रज‌किशोर किंडरगार्टन में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

ब्रज‌किशोर किंडरगार्टन में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

Chhapra: ब्रज‌किशोर किंडरगार्टन में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. 

इस पावन अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के कर कमलों ‌द्वारा झंडोत्तोलन का पुनीत कार्य संपन्न हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी।

स्वतंत्रता के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, श्री मुकेश श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए एवं वीर शहीदों को नमन कर अपने उद्‌बोधन में कहा कि आज भारत निरंतर विकास की ओर अग्रसर होते हुए ‘विश्व गुरु’ के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

उन्होंने उपस्थित सज्जनों एवं बच्चों से अपील की कि अपनी आजादी को कायम रखने के लिए हम आपस में एकजुटता बनाए रखें। बच्चे भविष्य के निर्माता है। विद्यालय की यह कोशिश रहती है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलकर एक अच्छे इंसान बनें।

उत्साह एवं उमंग के इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन, ओजस्वी भाषण, अभिनय गीत एवं देश भक्ति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण उमंग एवं जोश से भर उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव, उप-आचार्य अजीत कुमार, शिक्षकवृंद, छात्रवृंद, अभिभावक गण एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

मंच का सफल संचालन विद्यालय की छात्रा ओनैजा यूसुफ एवं ईशा प्रिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी ने किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें