शिक्षक दिवस पर सम्मान का विरोध करेगा शिक्षक संघ

शिक्षक दिवस पर सम्मान का विरोध करेगा शिक्षक संघ

Chhapra: शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसका परिवर्तनकारी शिक्षक संघ पूर्ण रूप से विरोध करता है और करेगा. उक्त बातें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कही.
श्री सिंह ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. जिस दिन शिक्षकों के मान सम्मान की बात होती है ठीक उसी दिन केंद्र और राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों पर बहस होगी.
श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों के भविष्य पर उसी दिन फैसला है.शिक्षकों को बिना मतलब परेशान किया जा रहा है. शिक्षक दिवस के दिन ही सरकार के अटर्नी जनरल शिक्षकों के खिलाफ बोलेंगे. यह कैसा सम्मान है जहाँ एक ओर शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है वही दूसरी ओर शिक्षकों की अस्मिता पर सुप्रीम कोर्ट में बहस कर प्रहार किया जा रहा है.
शिक्षक दिवस समारोह का विरोध करने वालो में राजू कुमार, मुकेश कुमार, संजय राय, सुमन प्रसाद कुशवाहा, सहित कई शिक्षक मौजूद थे.
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें