छपरा: बिहार राज्य नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं से एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजकर संघ के महासचिव केशव कुमार ने कहा है कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नही हो रहा है. जिससे शिक्षक कुंठित हो रहे है.
जिसका असर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर हो रहा है. महासचिव ने सीएम को 28 फरवरी तक शिक्षकों की समस्याओं का निदान करते हुए समान कार्य समान वेतन की घोषणा करने का आग्रह किया है.
साथ ही मांगे पूरी नही होने पर आगामी 4 मार्च, 18 मार्च, 21 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों एक दिवसीय धरना देने तथा 23 मार्च से अनिश्चित कालीन विधानसभा घेराव करने की घोषणा की है.






