Chhapra: शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति की मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा स्थापना डीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के तरफ से प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ रोषपूर्ण पूर्ण नारे लगाए गए.
इस संबंध में शिक्षक संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 7-8 वर्षों से शिक्षकों की प्रोन्नति का कार्य लंबित है. प्रधानाध्यापक, विज्ञान, कला एवं स्नातक ग्रेड में शिक्षकों की प्रोन्नति का कार्य लंबित है. जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है.
श्री सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा प्रोन्नति के कार्य को लेकर कई बार धरना, प्रदर्शन, अनशन, भूख हड़ताल किया गया पदाधिकारियों ने समझौता भी किया, महीना-दो महीना के अंदर प्रोन्नति का आश्वासन देते हुए कार्य पूर्ण करने की हामी भरी गई लेकिन हर बार वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.
पदाधिकारी शिक्षकों का शोषण करते हैं प्रत्येक बार प्रोन्नति के लिए शिक्षकों से नए सिरे से फोल्डर की मांग की जाती है जिसमें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रुप से शिक्षकों का शोषण किया जाता है.
उन्होंने बताया कि डीईओ अनूप कुमार सिन्हा के कार्यकाल में प्रोन्नति का कार्य प्रारंभ हुआ था उनके स्थानांतरण के बाद आने वाले कई जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के कारण यह प्रोन्नति का कार्य पूरा नहीं हुआ.
उनका कहना है कि जब तक शिक्षकों के प्रोन्नति का कार्य पूरा नहीं होगा हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के प्रति कार्य का संपादन कराएं बगैर रुकने वाला नहीं है.