शिक्षक संघ करेगा मानव श्रृंखला निर्माण का बहिष्कार, 15 तक दिया अल्टीमेटम

शिक्षक संघ करेगा मानव श्रृंखला निर्माण का बहिष्कार, 15 तक दिया अल्टीमेटम

छपरा: एक तरफ जहां जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी में जुटा है वही दूसरी तरफ सातवे वेतन का लाभ नही मिलने की घोषणा से आहात शिक्षकों ने इसके बहिष्कार की घोषणा कर दी है

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने इस आशय से सम्बंधित पत्र जिलाधिकारी को सौप दिया है.

जिलाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार अगर 15 जनवरी तक नियोजित शिक्षकों को सातवे वेतन का लाभ देने की अगर घोषणा नही करती है तो शिक्षक संघ मानव श्रृंखला निर्माण का पूर्ण बहिष्कार करेगा.

उन्होंने कहा कि विगत 2015 में संघ और सरकार की वार्ता में तत्कालीन संयुक्त सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी पत्र संख्या 1530 दिनांक11.08.2105 में स्पष्ट कहा गया है कि सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी की तरह सभी तरह का लाभ दिया जायेगा.

लेकिन विगत दिनों वेतनमान फिटमेंट कमिटी के सचिव सह वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राहुल सिंह के द्वारा दिए गए बयान से शिक्षक काफी आहात है.

अगर 15 जनवरी तक राज्य सरकार के द्वारा सातवे वेतन का लाभ नियोजित शिक्षकों को देने की घोषणा नही की जाती है तो सभी शिक्षक मानव श्रृंखला निर्माण का बहिष्कार करेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें