Chhapra: छात्र राजद के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शौक्षणिक आराजकता के खिलाफ छात्र राजद लगातार आन्दोलन करते आ रही है, फिर भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के कानो तक जू तक नही रेंग रहा है. जिससे दो लाख छात्रों के घर मे जला हुआ चूल्हा बुझने को तैयार हैं. जिसको छात्र राजद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी अौर छात्रों के आन्दोलन को दबाने के लिये अलुल जलुल परीक्षा संबंधित निर्णय ले रही है. जिससे छात्रों का मजाक उड़ाया जा रहा है.
उन्हीने कहा कि अगर 6 अप्रैल तक पंजीयन से वंचित छात्रों का पंजीयन अौर फर्म भरने की तारीख विश्वविद्यालय द्वारा तय नही किया गया. तो मजबुरन छात्र राजद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण मे आमरण अनशन करने को बाध्य होगा.
इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बलवन्त कुमार सिंह, छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव, पी.सी.विज्ञान कालेज छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अमर बाबा, रामजयपाल कॉलेज अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, राजेन्द्र कालेज प्रभारी विक्की यादव, छात्र नेता कुन्दन कुमार, छात्र नेता प्रशान्त पाठक, छात्र नेता प्रकाश कुमार, विशवजीत सिंह, रचित भारती, रिविलगज नगर अध्यक्ष गोलु राय, अविनाश गोलु सहित अनेक छात्रनेता मौजुद थे.